आम्बुआ- बोरझाड़ में आगामी आदेश तक व्यापारिक प्रतिष्ठान लॉक डाउन; कुल 24 सैंपल लिए

0

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ 

क्षेत्र में विगत दिनों से अनलॉक घोषित किया हुआ होने के कारण लोगों ने कोरोना से बचाव के सारे साधन ताक में रख दिए लगता हैं प्रशासन की अनलॉक तथा धारा 144 हटने का हवाला देकर सुस्त है मअब बचाव स्वयं नागरिकों को करना है ।मगर देखा गया कि विगत महीनों में लॉकडाउन के बावजूद अधिकांश लोगों ने शासन प्रशासन के आदेश निर्देश नहीं माने तो अब जब अनलॉक घोषित हो गया है तो वे उसे खुली छूट मान कर मनमानी पर उतरे दिखाई दे रहे हैं मास्क की अनिवार्यता के बावजूद उनका पालन नहीं हो रहा है समीप ग्राम खुटाजा में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आम्बुआ बोरझाड़ को आगामी आदेश तक लॉकडाउन किया गया है।

हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ तथा बोरझाड़ तथा आसपास का क्षेत्र कोरोना से अछूता रहा है उसके बावजूद उसे कर्फ्यू तथा लॉक डाउन का सामना करना पड़ा है

पहले जब उदयगढ़ में एक शिक्षक के पॉजिटिव पाए जाने पर तथा अब खुटाजा में महिला के पॉजिटिव होने के कारण आम्बुआ को लॉक किया गया कारण पता लगने पर ज्ञात हुआ कि खुटाजा ग्राम पंचायत छोटा गुडा़ तहसील तथा विकास खंड जोबट की एक 35 वर्षीय महिला जोकि दाहोद (गुजरात) इलाज कराने गई थी वहां पर की गई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई जाने की खबर प्रशासन को मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है जानकार सूत्र बताते हैं कि उक्त महिला आम्बुआ में एक बंगाली डॉक्टर तथा अन्य के संपर्क में भी आई थी इसी के साथ साथ ग्राम खुटाजा से आम्बुआ में प्रतिदिन कई ग्रामीण महिलाएं सब्जी बिक्री हेतु आती रही है ।इसी के साथ-साथ कृषक तथा अन्य रोजमर्रा के ग्राहक भी आम्बुआ तथा बोरझाड़ में क्रय विक्रय करने आ रहे हैं अब ऐसे सूत्रों की भी जांच होना तय है जिसका संपर्क खुटाजा की पीड़ित महिला के परिवार तथा अन्य लोगों के कुल 13 सैंपल लिए गए हैं ।साथ ही आम्बुआ में एक बंगाली डॉक्टर उसके परिवार तथा आसपास की दुकानदारो एवं निवासियों के साथ ही पटेल फलिया झिरीफलिया तथा आश्रम फलिया स्थित रिश्तेदारों के कुल 11 सैंपल लिए जाकर जांच हेतु भेजा गया। बीएमओ डॉ जयदीप जमीदार ने बताया कि सैंपल की जांच जिला चिकित्सालय पर की जा रही है जिस कारण जांच रिपोर्ट शीघ्र आएगी इसके बाद आगे की जांच होना है कोरोना से भयभीत लोगों में इस महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट तथा उसके आम्बुआ में संपर्क की खबर तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग के कारण कस्बे में हड़कंप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.