आलीराजपुर। प्रकृति के मध्य घने जंगल व पहाड़ पर विराजित अति प्राचीन आदिवासी समाज की कुलदेवी गोतर माताजी मंदिर पर चेत्र नवरात्रि के अवसर पर भजन कीर्तन आरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
जिले के आमखूंट के मंडार माता मंदिर पर दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोगों ने कुलदेवी के मंदिर पर ध्वज चढाया। रता में सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके बाद भजन कीर्तन किए गए। झाबुआ के महेश शर्मा, खुमसिंह महाराज , शंकर बामनिया, मुकाम सिंह डावर, चतरसिंह मण्डलोई ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
