आभार रैली में उत्साही कार्यकर्ताओं ने विधायक मुकेश पटेल को को कंधों पर बैठाकर किया जमकर नृत्य

0

अलीराजपुर लाइव ब्यूरो

विधानसभा चुनाव 2018 में विधायक निर्वाचित होने के बाद विधायक मुकेश पटेल पहली बार मंगलवार को बखतगढ़ पहुंचे जहां पर उनका अभूतपूर्व स्वागत ग्रामीणजनों ने किया। ग्राम बखतगढ़ में निकले विशाल जुलूस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कांग्रेसजनों ने भाग लिया। जुलूस ग्राम के मुख्य मार्ग पर निकाला गया और साप्ताहिक हाट बाजार प्रांगण में जाकर समाप्त हो गया। जुलूस के दौरान विधायक पटेल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोड़े पर बिठाकर उनका जुलूस ढोल ढमाकों व डीजे साथ निकाला। कई उत्साही कार्यकर्ताओं ने विधायक पटेल को अपने कंधों पर भी बिठाकर नृत्य किया।
तोडऩे की नही जोडऩे की राजनेतिक करते है-
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक पटेल ने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के एक होकर जिले व अलीराजपुर तहसील का विकास करने का काम करेंगे। पटेल ने कहा कि वे तोडऩे की राजनीति नहीं करते बल्कि जोडऩे की राजनीति करते है। विधायक पटेल ने स्पष्ट किया वे चुनाव परिणाम आने तक कांग्रेस पार्टी के थे किंतु जब जनता ने विधायक पद के लिए चुना है तो वे सिर्फ कांग्रेस पार्टी के साथ ही नहीं सभी आम नागरिकों के हित में काम करेंगे। मेरे पास काम के लिए सभी लोग आ सकते है। आपने मुझे पांच साल के विधायक चुन कर जो मुझ पर कर्जा चढ़ाया है मैं उसे आपके सुखदुख में शामिल होकर आपके हित की लड़ाई लडक़र वापस लौटाउंगा। विधायक पटेल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुकेश पटेल कभी झूठ नहीं बोलता हैए मैं भाषण देने में विश्वास नहीं करता हूं। मैं विकास करने और जनता के काम करने में यकीन रखता हूं। आप हम सब मिलकर इस अलीराजपुर की दशा दिशा सुधारेंगे। विधायक पटेल ने उन्हें चुनाव में विजयी बनाने पर सभी का आभार भी माना। संचालन जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमसेठ राठौर ने किया।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.