आबकारी विभाग ने 38 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया

0

आलीराजपुर । कलेक्टर नीतू माथुर के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम झोलिया के काछला फलिया मध्य प्रदेश-गुजरात राज्य सीमा में नाले के पास झाड़ियों में से 38 पेटी अवैध मदिरा जब्त की गई।

इस प्रकार लगभग कुल 430 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई। मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा  को कब्जे आबकारी लिया गया।  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2)  में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा  मदिरा जब्त की गई जिसकी अनुमानित  कीमत 1लाख 37 हज़ार है ।  जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया , आबकारी उपनिरीक्षक श्री गंभीर सिंह वास्कले सहित आबकारी का अमला मौजूद था । उक्‍त जानकारी जिला आबकारी विभाग द्वारा दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.