आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही; अंतर्राज्यीय शराब तस्करों से आयशर वाहन सहित जब्त की 450 पेटी देशी विदेशी मदिरा

0

धार कलेक्टर श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त  धार  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर में मुखबिर की सुचना पर धार अहमदाबाद रोड से झाबुआ की ओर जा रहे आयशर वाहन क्रमांक GJ06AT7435 से 430 पेटी बीयर वास्को ब्रान्ड एंव 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन इस प्रकार कुल 450 पेटी जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(2) के तहत 01 पंजीबद्ध किया , जिसमें कुल 3 आरोपियों (1)गौरव पिता हिलम सिंह निनामा उम्र 22 वर्ष निवासी हसलबड थाना टांडा, (2) कालू पिता शेखू वसुनिया जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी हसलबड थाना टांडा एवं (3) भारत पिता भुवानसिंह निनामा उम्र 18 वर्ष निवासी हसलबड टांडा ज़िला धार को गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि इस दौरान तस्कर के लोगों द्वारा जप्त किए आयशर वाहन एंव मदिरा को बल प्रयोग से छुड़ाने व आरोपियों को कंट्रोल रूम धार से भगाने का प्रयास भी किया गया । जिसकी प्रथक से सूचना पुलिस को दे दी गयी है । ज़ब्त शराब व वाहन का अनुमानित मुल्य 18 लाख के लगभग है । उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी  बसंती भूरिया, दिलीप कनासे आबकारी उपनिरीक्षक, एकता सोनकर, एवं वृत्त धार वृत सरदारपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.