आबकारी विभाग की अवैध शराब माफियायो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाई, 4 लाख रूपये की अवैध शराब जब्त

May

फिरोज खान @ अलीराजपुर

आबकारी आयुक्त के प्रदेश स्तर पर अवैध मदिरा निर्माण,विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर सुरभि गुप्ता से प्राप्त निर्देशानुसार  जिला आबकारी अधिकारी  विनय रंगशाही के नेतृत्व मैं जिला आबकारी दल द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय एवं परिवहन के रोकथाम हेतु बङे शराब माफियायो पर छापामार कार्रवाई की गई।

आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे द्वारा बताया गया कि आज दिनांक को सुबह कट्ठीवाड़ा के समीप ग्राम मोटीबढ़ोई के पटेल फलिया स्थित विक्रम सिंह चौहान पिता नरेंद्र सिंह चौहान की दुकान सह रहवासी मकान मैं अवैध मदिरा संग्रहण कर रखे होने की सूचना संयुक्त क्षेत्र गस्त के दौरान प्राप्त हुई। जिस पर आबकारी उप निरीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की निशानदेही अनुसार मौके पर पहुंचकर विक्रम सिंह चौहान के मकान की विधिवत तलाशी ली तो मकान के अंदर एक कमरे में गत्ते की पेटिया जमा कर रखा होना पाया। पेटियों को खोल के देखने पर उनमें रॉयल सिलेक्ट डीलक्स व्हिस्की की प्लास्टिक की भरी हुई बोतलें और लंदन प्राइड व्हिस्की के कांच के भरे हुए पाव होना पाया।
मौके पर उपस्थित आरोपी विक्रम सिंह चौहान से अवैध मदिरा संग्रहण के संबंध में लायसेस की मांग करने पर उसके द्वारा नहीं होना बताया गया।
बरामद मदिरा की गिनती करने पर कुल 63 नग शराब पेटियों में लगभग 561 बल्क लीटर अवैध व्हिस्की मदिरा भरी हो ना पाया।

बरामद एवं जप्त 563 बल्क लीटर मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 3,75,840 रुपए बताया गया है।

बरामद अवैध मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने के कारण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) और 34(2) में आरोपी विक्रम सिंह चौहान पिता नरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोटीबड़ोई के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल अलीराजपुर भेजा गया।

आबकारी विभाग द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, आबकारी उप निरीक्षक रेनू भिनडे, आबकारी मुख्य आरक्षक शैलेंद्र रावत, अमानुल्लाह खान, आबकारी आरक्षक कालू सिंह बघेल, हितेंद्र चावड़ा, शंकर लक्षिता, लालचंद गहलोत आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त कार्रवाई के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही द्वारा बताया गया कि अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध जिले में कार्यवाही जारी रहेगी।