आबकारी की अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई, होटल-अवैध परिवहन करते हजारों की शराब जब्त

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
गणेश शंकर मिश्रा कलेक्टर के निर्देश पर व सहायक आयुक्त जिला आबकारी अधिकारी नागेश्वर सोनकेसरी सहायक के मार्गदर्शन में दो मोटरसाइकिल सहित 7 प्रकरण दर्ज किए। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा शराब परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के तारतम्य में शुक्रवार को जोबट शहर में संचालित अवैध शराब ढाबो के विरूद्ध आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। इस दौरान उदयगढ जोबट मार्ग पर संचालित आदेश ढाबे से 13 कैन माउंट बीयर, 6 पाव देशी मदिरा प्लेन, बायपास रोड जोबट स्थित रंगला पंजाबी ढाबे से 17 माउंट बीयर कैन, बायपास रोड जोबट पर संचालित एक अन्य ढाबे से 25 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) मे कुल 3 प्रकरण बनाए गए। इस प्रकार आज अलीराजपुर आबकारी विभाग ने जिले मे अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे कुल 7 प्रकरण कायम किए गए। इसी प्रकार क_ीवाडा के समीप नानी बडोई गाव मे रोड से 2 मोटरसाइकिल क्रमांक जीजे 06क्यूक्यू 0051 एवं जीजे 34 ई 0858 पर मदिरा परिवहन करते हुए आरोपी अरविंद पिता सुरसिंह एवं रमेश पिता वाघला से कुल 6 पेटी किंग व्हिस्की बॉटल कुल 54 बल्क लीटर मदिरा जब्त कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किए गए। इसी के साथ उमराली व सोंडवा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही कर 4 बॉटल किंग व 20 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर 2 प्रकरण कायम किए गए। इस कार्रवाई के दौरान आबकारी दल के एमडी सोलंकी, डीईओ वृत्त प्रभारी संजय कुमार कवारे, सुनील मालवीय, दिनेश सिंह चौहान, गंभीरसिंह वास्कले एवं आबकारी आरक्षक शैलेंद्र रावत, अमानुल्ला खान, कालूसिंह बघेल, अजय चंदवाल वसशस्त्र बल स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.