फ़िरोज़ खान@ब्यूरो चीफ,अलीराजपुर
कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के मार्गदर्शन में भाबरा क्षैत्र मे रात्रि गश्त के दौरान रात करीब 1 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बड़गाॅव में बरझर भाबरा रोड पर अवैध मदिरा परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी विभाग के दल ने नाका लगाकर मुखबिर की सूचना अनुसार वाहन चेक करना शुरू किया तो बरझर की ओर जा रहा वाहन आबकारी पुलिस को देख कर वाहन मोड़ कर वापस ग्राम बड़गांव की ओर तेज गति से भागने लगा जिसका पीछा आबकारी विभाग ने किया तो कुछ दूरी पर रोड किनारे ग्राम बड़गांव में वाहन चालक और उसका सहयोगी जंगल- झाड़ियों में अंधेरी रात होने के कारण भागने में सफल हुए।
वाहन में शराब जब्त , आरोपी हुए फरार
उसके बाद मौके पर वाहन को खोलकर देखने पर उसमें माउंट 6000 बियर की टीन के डब्बे से भरी हुई लाल रंग की गत्ते की पेटियां भरी होना पाया बाद मौके से वाहन लेकर भाबरा सर्कल ऑफिस आए और वहां वाहन में भरी अवैध मदिरा की पेटीयो की गणना की गई तो वाहन में 70 गत्ते की पेटियां में कुल 1680 कैन मे 840 बल्क लीटर बीयर मदिरा भरी होना पाया।
जब्त वाहन एवं उसमें भरी अवैध मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख ₹ होना पाया। वाहन एवं उसमें भरी मदिरा को विधिवत जब्त करते हुए अज्ञात फरार वाहन चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इन्होंने की कार्यवाही
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कुमार, तृप्ति आर्य व रीनू भिंडे एवं आबकारी आरक्षक कालू सिंह बघेल एवं शंकर लछेटा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
)