आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए शांति समिति का किया गठन

0

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
प्रदेश स्तर पर शांति कायम एवं आतंकवाद जैसी गतिविधियों का विरोध करने आदि के लिए मध्यप्रदेश शांति समिति के गठन का समाचार प्राप्त हुआ। समिति के संयोजक गुज्जू बाबा ने बताया कि हमारा प्रदेश शांति का टापू बना रहे। प्रदेश मे आपसी भाईचारा कायम रहे तथा आतंकवादी जैसी विनाशकारी शक्तियों का प्रदेश में पुरजोर विरोध कर उन्हें पनपने नहीं देने का संदेश पूरे प्रदेश में फैलाने हेतु 24 दिसम्बर को प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे अलीराजपुर जिले के ग्राम आम्बुआ में समिति गठन हेतु प्रथम बैठक का आयोजन हुआ जिसमें, प्रदेशाध्यक्ष पद पर डॉक्टर देवेन्द्र पाटीदार बड़वानी, उपाध्यक्ष अमृत रेवाल कुक्षी, महामंत्री .मुकामसिह जमरी कुक्षी, सचिव भूपेन्द्र वारिया आम्बुआ, प्रचार मंत्री दिलीपसिंह सोलंकी, मार्गदर्शक रामसहाय अहिरवार तथा सह संयोजक दीपकसिंह परिहार को बनाया गया। सदस्यों के रूप मे रमेश बघेल, जगतसिंह रावत, नवाब खां टेलर, भुरू मकरानी एवं शब्बीर मकरानी को मनोनीत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.