आपकी सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन

0

[  आज पिटोल के खेल मैदान मैं दोपहर 12बजे के बाद आपकी सरकार आपका आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें झाबुआ विधानसभा के जनप्रतिनिधि के रूप में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ प्रशासनिक अमले से कलेक्टर प्रबल सिपाह के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप शर्मा , झाबुआ एसडीएम अभयसिंह खरारी अतिरिक्त पुलिस कप्तान विजय डावर के साथ सभी विभाग के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे जबकि सरकार की तरफ से कांग्रेस के नेता हेमचंद डामोर जेवियर मेडा निर्भय सिंह ठाकुर पिटोल सरपंच काना गुंडिया जनपद सदस्य प्रेमा भाबोर राजेश नायक कुंडिया खूना गुंडिया माना गुडिया पिटोल की आस पास की समस्त पंचायत के पंच सरपंच एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप हर तबके वर्ग के लोगों को सुविधाएं देने के लिए सरकार हर घर घर घर जाकर समस्याओं का निदान करेगी वही कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कार समस्या निराकरण कर ऑनलाइन पंजीयन करवा कर नियत समय पर समस्याओं का निराकरण होगा पोर्टल पर दर्ज कराएं कोई भी पिटोल सरपंच काना गुंडिया द्वारा अपनी संस्कृति को बचाए रखना के लिए दहेज दावा दारू पर अपनी राय रखी चालू रखे या बंद रखें वही जेवियर मेडा द्वारा बिजली समस्या के समाधान के लिए अपने विचार रखें झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का दोलाख का कर्जा माफ किया वृद्ध लोगों की पेंशन राशि बढ़ाई 300 से ₹600 की गई बिजली के बीलकम कर दिया जितनी बिजली उतना बिल का उपयोग वहीं भीम फलिया पंचायत में जाकर सभी लोगों ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी वहीं मंच पर जन्म एवं मृत्यु होने पर अनाज के जन्म होने पर 50 किलो अनाज बच्चे होने पर 1 क्विंटल अनाज के प्रमाण पत्र भी दिए गए इस कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के कार्य एवं उसके क्रियान्वयन की के विषय में बात की एवं अपने मुख्य अधिकारियों ने अपने टेलीफोन नंबर भी सभी को मंच से ही दिए इस कार्यक्रम में कुल 356 आवेदन सभी विभाग की कुल 356 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कृषि विभाग के 44 राजस्व विभाग के 25 आर्य से भी पीएचई के 124 इस प्रकार सभी विभागों के कुल 356 आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया अब समय बताएगा कि इन आवेदनों में कितने समय इन आवेदनों का समाधान होगा कार्यक्रम का संचालन पिटोल मिडिल स्कूल के शिक्षक किशोर खतेडीया ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.