आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

0

आलीराजपुर। आज अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलवट, रामसिंह की चौकी, खरखड़ी, वड़ी और दरकली में दिल्ली से आए संसदीय संकुल परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सरपंचों और ग्रामीणों को आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने, पशुपालन, कौशल विकास, मत्स्य पालन, सिंचाई और जलग्रहण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध योजनाओं और अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सांसद अनिता नागरसिंह चौहान जी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं के तहत हम अपने किसानों, पशुपालकों और ग्रामीणों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका को सशक्त बनाना, रोजगार के नए अवसर पैदा करना और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना है।

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि इन योजनाओं के माध्यम से स्थानीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने इस पहल को और मजबूत करने के लिए सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और कहा कि यह योजनाएं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.