आधार कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए आधार सेंटर पर उमड़ी भीड़

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) आम्बुआ कस्बे में वर्ष 2013 में तथा उसके बाद निजी आधार सेंटर पर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया गया जिनमें भयंकर त्रुटियां तो की गई। साथ ही 2013 के कई परिवारों के कार्ड ही बन कर आज तक नहीं आए आधार कार्ड में त्रुटियां होने से कई परेशानियां विगत वर्षों से आ रही थी। प्रशासन ने 20 अक्टूबर से आम्बुआ में नानपुर स्थित आधार सेंटर को 24 अक्टूबर तक नऐ कार्ड बनाने तथा सुधार हेतु आदेशित किया है ।समय कम होने से कार्य पूर्ण होना नामुमकिन लग रहा है ।इस कारण नागरिकों की प्रशासन से मांग है कि समय सीमा बढ़ाई जाएआधार कार्ड आज विभिन्न योजनाओं का आधार स्तंभ बनता जा रहा है ।बगैर इसके अनेक शासकीय अशासकीय कार्य होना संभव नहीं है विगत वर्षों में बने कार्डो में अनेक त्रुटिया है साथ ही कई परिवार के अनेक सदस्यों के आधार कार्ड नहीं बने हैं ।अनेकों बार समाचारों के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया जिला प्रशासन द्वारा 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक नानपुर के आधार केंद्र को आदेशित कर आम्बुआ सामुदायिक भवन में नवीन तथा त्रुटियां सुधार कर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है ।जहां पर भीड़ अधिक हो रही है आम्बुआ के अतिरिक्त अन्य ग्रामीण क्षेत्र अडवाड़ा, झोरा, बोरझाड़, अगौनी, टेमाची, इटारा आदि अनेक ग्रामीण यहां आ रहे हैं भीड़ होने से 4 दिनों में कार्य होना असंभव है इस कारण नागरिकों ने प्रशासन से समय बढ़ाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.