आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन के युवा सत्र की अध्यक्षता के लिए केरम जमरा का हुआ चयन

0

 फिरोज खान@अलीराजपुर

अंतराष्ट्रीय आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन के 29 वे अधिवेशन में युवा सत्र के अध्यक्षता के लिए अलीराजपुर (म0प्र0)के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता युवा केरम जमरा का चयन किया गया है।आदिवासी एकता परिषद एवं आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रतिवर्ष देश के विभिन्न राज्य में चक्रीय क्रम में आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है, जिसमे देश विदेश के आदिवासी समाज जन अपने अपने क्षेत्र की परम्परागत संस्कृति के साथ लाखों की संख्या में सम्मिलित होते हैं।पिछले वर्ष मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में कोरोना गाइडलाइन के तहत औपचारिक रूप से मात्र एक दिवसीय अधिवेशन हुआ था।इस वर्ष 29 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन का आयोजन राजस्थान के प्रतापगढ़ में दिनांक 13,14 एवं 15 जनवरी 2022 को किया जा रहा है।इस आयोजन के लिए युवा सत्र,महिला सत्र एवं प्रोबधन सत्र के लिए अध्यक्ष का चयन किया जाता है, वे इस आयोजन के बाद एक वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए देश हित में कार्य करना होता है, एक वर्ष के बाद राष्ट्रीय अध्यक्षीय मंडल के आजीवन सदस्य के रूप में कार्य करना होता है। जिले से श्री केरम जमरा का राष्ट्रीय युवा सत्र के अध्यक्ष पद के लिए चयन होने पर जिले के सामाजिक संगठनों एवं मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर आदिवासी एकता परिषद के वरिष्ठ सदस्य शंकर भाई तड़वाल,महिला प्रोकोष्ठ की जिला सचिव सरस्वती तोमर सहित आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन(आकास), जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) आदिवासी छात्र संघ(एसीएस) आदिवासी समाज महिला मंडल के पदाधिकारियों,तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं मित्रों आदि ने बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित कर खुशी जाहिर की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.