आदिवासी समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए विधायक ने दी समझाइश

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
आज ग्राम खंडाला में वनवासी कल्याण परिषद के शिक्षक शंकरसिंह तडवाल की अध्यक्षता में आदिवासी समाज की समाज सुधार और सामाजिक कुरीतियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान, जोबट विधायक माधौसिंह डावर ने सहभागिता की। इस अवसर पर विधायकद्वय ने कहा कि आदिवासी समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा, अंधविश्वास व अन्य बुराइयो को दूर करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। समाज का युवा समाजहित में सहयोग कर एक बेहतर समाज का निर्माण करे। इस दौरान विधायक चौहान और जोबट विधायक डावर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, गांव के पटेल और बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद थे। इस अवसर पर समाजजनों को नशामुक्ति का संकल्प भी दिलवाया गया। गौरतलब है कि नानपुर में पिछले दिनों समाज सुधार के कार्यक्रम में विधायक अलीराजपुर नागरसिंह चौहान के कहने पर कई ग्रामीणों ने नशा छोड़ दिया वही कई ग्रामीण समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इसी के साथ सरपंच समरथसिंह मोर्य के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी शिवाबाबा के मंदिर जाकर शराब न पीने का संकल्प लिया जिससे महिलाओं में हर्ष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.