आदिवासी समाज महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, संगीता भंवर चौहान अध्यक्ष एवं गुलाबी तोमर कोषाध्यक्ष
पियुष चन्देल, अलीराजपुर
==
अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिले में विगत कई वर्षों से आदिवासी समाज की महिलाओं के द्वारा भी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय फतेह क्लब मैदान में समाज के महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष प्रीति डावर की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वर्ष भर में किये गये रचनात्मक कार्य का प्रतिवेदन सरस्वती तोमर ने सभी को अवगत कर जानकारी दी। बैठक में विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श कर पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसहमति से संगीता भंवर चौहान को अध्यक्ष, मंजुला लोहारिया को कार्यकारी अध्यक्ष, गुलाबी तोमर को कोषाध्यक्ष एवं सरोज चौहान सहकोषाध्यक्ष, विधा बंदोर सचिव एवं मनीषा बागोले को सहसचिव नियुक्त किया गया। क्षेत्र वार पांच उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है, जिसमे कमला मंडलोई, सरस्वती तोमर, रेशम भिंडे, सुनीता निर्भयसिंह चौहान, पुष्पा पृथ्वीराज चौहान को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं। सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रमतु कलेश, कुशुम मौरी, जयश्री खरत, शीला ओहरिया, जिला प्रतिनिधि सदस्य लता वास्केल, प्रेमलता चौहान, विनीता चौहान, मीडिया प्रभारी सुषमा जमरा, बिरज चौहान एवं सुशीला गड़रिया तथा प्रचार-प्रसार समिति प्रमुख प्रीति डावर, ऋषिका राही, अनुराधा बघेल, रेशम भंवर, संजू रावत को नवीन कार्यकारिणी में जगह दी गई है। कार्यकारी सदस्य के रूप में जयश्री मौर्य, शारदा ओहरिया, शारदा भंवर, अंतर बेन चौहान, विजया चोंगड, लक्ष्मी कालू चौहान, शोभा बघेल, किरण परिहार, सुनीता चौहान, संगीता बघेल, काली तोमर सहित 50 सदस्यो को लिया गया है।
नव नियुक्त अध्यक्ष संगीता भंवर चौहान ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता समाज में जनजागृति लाकर रचनात्मक कार्य के माध्यम से समाजहित के कार्य समाज की कोर कमेटी के मार्गदर्शन में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। बैठक में आगामी विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त एवं महानायक शिरोमणि टांटिया मामा का गाता स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा तन-मन- धन के साथ सहयोग की बात कही गई। नवीन कार्यकारिणी गठन होने पर जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित अजाक्स, आकास, जयस, आदिवासी एकता परिषद, खेडुत मजदूर चेतना संगठन एवं आदिवासी किसान संघ के प्रमुख पदाधिकारीयो ने बधाई दी।
)