अलीराजपुर लाइव डेस्क EXCLUSIVE रिपोर्ट
अलीराजपुर पुलिस ने आज फैसबुक पर आदिवासी समाज पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने ओर स्पेशल ग्रुप/ पेज बनाने का अपराध करने वाले मुख्य आरोपी ” ब्रजेश जोशी ” को गिरफ्तार कर लिया है
अलीराजपुर एसपी श्री कुमार सौरभ ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि ” विगत दिनो शिकायत प्राप्त हुई थी उसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए फैसबुक प्रबंधन को लिखा गया था उसके बाद आज जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है इस मामले मे धारा – 153 a / 505 ipc / एंव एससी/ एसटी एक्ट की धारा – 3 (1 ) (10 ) के तहत जोशी की गिरफ्तारी की गयी है इस तरह मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो जाना पुलिस की एक बडी सफलता है