आदिवासी समाज ने वीर क्रांतिकारी राणा पुंजा व वीरांगना वीरयोद्धा महारानी दुर्गावती की जयंती पर मरीजों को बांटे फल

0

P. S. Chandel, Alirajpur
शुक्रवार शाम 8 बजे अलीराजपुर के स्थानीय सहयोग गार्डन में आदिवासी समाज एवं अजाक्स, आकास, जय आदिवासी युवा शक्ति एवं आकास महिला मण्डल ने वीर क्रांतिकारी महानायक राणा पुंजा भील एवं वीरांगना समाज की महान योद्धा महारानी दुर्गावती की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भर्ती हुये मरीजों को फल वितरित किये गए एवं सभी भर्ती मरीजों के हलचाल पूछकर जल्दी अच्छे होने की कामना की । उसके बाद सहयोग गार्डन के सभाकक्ष में राणा पुंजा भील एवं वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंडवाना की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम को अजाक्स के जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत, नितेश अलावा आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, सचिव किशोर सिंह मंडलोई, रमेश डावर, आकास महिला मंडल की सदस्या सरस्वती तोमर, मनीषा बागोले आदि ने सम्बोधित किया एवं समाज के क्रांतिकारियों के द्वारा बताये आदर्श पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कनेश ने किया एवं आभार साकेत भूरिया ने माना। इस अवसर पर सालम सोलंकी, रितु लोहार, राजेंद्र, भुवान सिंह भाबर, मगनसिंह मोरी, आकास महिला मंडल की प्रमुख गुलाबी तोमर, प्रेमलता भाबर, मंडलोई मेम, आदिवासी छात्र संघ एवं जय आदिवासी युवा शक्ति के प्रतिनिधि सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.