आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित करने हेतु सौंपा ज्ञापन

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

 विश्व आदिवासी दिवस विगत 5-6 वर्षों से जिले में आदिवासी समाज जन द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं, आदिवासियों की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण,जल एवं जंगल के संवर्धन को लेकर देश एवं विदेश में आदिवासी विश्व दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,आदिवासियों की आस्था एवं मांग अनुसार पूर्व कमलनाथ सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस,9 अगस्त को सामान्य अवकाश घोषित किया गया था,वर्तमान सरकार द्वारा उसे निरस्त करते हुए ऐश्छिक अवकाश कर दिया गया है।जिससें पूरे प्रदेश के आदिवासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।जिसकों लेकर आदिवासी समाज अलीराजपुर के सामाजिक संगठनों एवं समाज के वरिष्ठों प्रतिनिधियों ने कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा कर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस,9 अगस्त को सामान्य अवकाश घोषित करते की मांग की गई है।
आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन(आकास)जिला ईकाई अलीराजपुर ने भी ज्ञापन सौपकर आदिवासी समाज के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के हित मे अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।इसके साथ ही एक ओर आवेदन आदिवासी समाज जन द्वारा सम्पूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिये आवेदन दिया गया है,जिसमे बताया गया है कि विगत कई वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थानीय अवकाश घोषित करते आया है,परंतु इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित नही किया गया है।सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले में 9 अगस्त 2021 को स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग जिला कलेक्टर से की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.