आदिवासी समाज ने भगोरिया हाट की निकाली परम्परागत गेर

0

आलीराजपुर। आदिवासी समाज के द्वारा प्रतिवर्षानुसार भोंगर्या (भगोरिया) हाट की गैर स्थानीय टंट्या भील गाता पर आदिम संस्कृति अनुरूप पूजापाठ एवं माल्यार्पण कर परम्परागत सांस्कृतिक विशाल रैली तथा भोंगर्या हाट गैर ढ़ोल,मांदल, ढोलकिये, कुण्डी एवं बांसुरी की धुन पर मूंछ पर ताव देकर कुराटी लगाते हुए नास्ते गाते धीरके हुए निकाली। 

गैर टंट्या मामा चौराहे से होते हुई, राम देव मंदिर, झंडा चौक, पोस्ट ऑफिस,नीम चौक,बस स्टेण्ड होते हुए टंकी ग्राउंड पहुँचे। वहाँ पर ने ढोल – मांदल की थाप जमकर थिरके और एक दूसरे को भोंगर्या हाट की बधाई दी। आदिवासी समाज की भोंगर्या हाट गैर का विभिन्न समाज जनों के द्वारा भी जगह जगह स्वागत कर बधाईयां दी गईं। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष मालसिंह तोमर, जयस जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश,आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,आदिवासी छात्र संगठन जिलाध्यक्ष विजय कनेश,आदिवासी महिला मंडल की वेस्टी चोंगाड़,चांदपुर जयस के सक्रिय पदाधिकारी विक्रम सिंह बामनिया, देवा कनेश, नानपुर जयस से भीमसिंह बघेल, मुकाम सिंह बघेल, भाचरिया किकरीया,कमलेश चौहान, नानसिंह चौहान, संतेश किकरिया, बुचना बामनिया,रवि कनेश, कमलेश चौहान, मोनू चौहान, करण किकरीया, भंदू भिंडे, राकेश भयडिया, रमेश,भुरू बघेल, अंगत कनेश,समाज के वरिष्ठ जन सहित आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.