आदिवासी समाज की समस्याओं को आदिवासी युवा ही समाप्त कर सकते है: जिलाध्यक्ष श्री गामड़

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
स्थानीय गायत्री मंदिर पर आदिवासी युवाओं ने विकासखण्ड स्तरीय बैठक रखी, जिसमें राष्ट्रीय आदिवासी युवा संगठन का गठन हुआ।विकासखण्ड एवं नगर की कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें रायस जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गामड़ द्वारा पेटलावद विकासखण्ड अध्यक्ष राकेश गामड़़, पेटलावद नगर अध्यक्ष कांतिलाल डामर, सारंगी अध्यक्ष संदीप वसुनिया, बोड़ायता अध्यक्ष भारत दामनिया, मठमठ अध्यक्ष शैतान मुणिया, रायपुरिया अध्यक्ष जितेन्द्र खराड़ी, रुपगढ़ अध्यक्ष सुरेश अरड़, मोहनकोट अध्यक्ष नन्दु पारगी को बनाया गया।
रायस जिला अध्यक्ष श्री गामड़ ने युवाओं को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने आदिवासी समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संवैधानिक हक, परंपराओं का संरक्षण एवं समाज में हो रहे व्यापक रुप में धर्मान्तरण के विषय युवाओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की समस्याओं को आदिवासी युवा ही समाप्त कर सकते है, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि जागरुक रहकर समाज उत्थान का कार्य करें।
इस अवसर पर केहरसिंह मैड़ा, गौरसिंह कटारा, राकेश पारगी, जैमाल मैंड़ा, ईश्वर मैड़ा, राजेश मैड़ा, सोहन मुणिया, दिनेश मुणिया, देवीलाल निनामा, विजय निनामा आदि युवा उपस्थित थे। आभार रायस विकासखण्ड अध्यक्ष राकेश गामड़ ने माना।
फोटो: 24 पेटलावद

Leave A Reply

Your email address will not be published.