आदिवासी संस्कृति का विशेष पर्व भगोरिया आम्बुआ में कल

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 आदिवासी समुदाय में एक विशेष महत्व रखने वाला होली त्यौहार के पूर्व 7 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर पड़ने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों के दिन लगने वाला मेला भगोरिया कहा जाता है इस वर्ष का प्रथम भगोरिया कल आम्बुआ में संपन्न होने जा रहा है जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तथा व्यापारिक स्तर पर हो चुकी है जैसा की विदित है कि रबि की फसल तैयार होने की खुशी में तथा होली त्यौहार के पूर्व आदिवासी समुदाय की संस्कृति को दर्शाने वाला मस्ती भरा त्यौहार विशेषकर युवा वर्ग का त्योहार कहा जाने वाला भगोरिया अपनी छटा बिखेरने जा रहा है आम्बुआ में कल मंगलवार 3 मार्च के दिन लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में भगोरिया मेला इस वर्ष का प्रथम भगोरिया संपन्न होने जा रहा है मेला स्थल पर झूले चकरी बच्चों की रेल मौत का कुआं आदि अनेक मनोरंजन के साधनों के साथ ही खेल खिलौने तथा खाने-पीने की दुकानें सज कर ग्राहकों का इंतजार कर रही है पुलिस तथा प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद बनाई गई है सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की पैनी नजर रखी जाना है जैसे जैसे दिन चढ़ेगा भगोरिया की मस्ती परवान चड़ेगी जो कि शाम 4:00 बजे प्रशासनिक दृष्टि से समाप्त होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.