आदिवासी विकास परिषद के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल का सम्मान समारोह आयोजित

0

आलीराजपुर । आदिवासी क्षेत्र के जुझारू, जाँबाज एवं कद्दावर कांग्रेसी व आदिवासी नेता महेश पटेल को गत दिनों मप्र आदिवासी विकास परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को सिनेमा चौराहे स्थित कांग्रेस कार्यालय पर स्वागत, सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमे मप्र आदिवासी विकास परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल एवं परिषद मे बिशेष आमंत्रित सदस्य विधायक सेना पटेल का हार फूल मालाओ से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या मे जिलेभर के कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता, पंच-सरपंच ओर ग्रामीणजन मौजूद थे।

टंट्या मामा स्मारक पर किया माल्यार्पण
इसके पूर्व पटेल दम्पति दाहोद नाके स्थित महानायक टंट्या मामा स्मारक पर पहुँचे ओर उन्होंने टंट्या मामा की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा चौराहो पर जमकर आतिशबाजी भी की।
जिलेभर से आए नेताओं, कार्यकर्ताओ ने बारी-बारी से पटेल दम्पति का फूल मालाओ से स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त आदिवासी विकास परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की मे नेता प्रतिपक्ष उमंग जी सिंघार का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे संगठन का यह दायित्व सौपा है । श्री पटेल ने कहा की आदिवासी विकास परिषद पिछले 30 वर्षो से आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रदेश मे काम कर रही है, परिषद के अध्यक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश स्तर पर जो मजबूत नई टीम बनाई है वह टीम आदिवासी बाहुल्य जिलों, ब्लॉक स्तर ओर गाँव-गाँव मे समाज सुधार के लिए काम करेंगे ओर समाज मे फैल रही बुराई को रोकने की दिशा मे भी काम करेंगे। श्री पटेल ने कहा की आदिवासी समाज की जल, जंगल, जमीन के अधिकार के लिए ओर उन पर लगातार हो रहे अन्याय व अत्याचार की लड़ाई लड़ने को हम तैयार है। आदिवासियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए हम सब एकजुट होकर सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगे । विधायक सेना पटेल ने कहा की संगठन में जो दायित्व सोपा है, उस पर खरा उतरने के पूरे प्रयास किए जाएंगे ओर सभी वर्गों को साथ लेकर विकास और सुधार के काम किए जाएंगे ।


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता संतोषीलाल जेन, जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, युवा विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई, पिछड़ा वर्ग प्रकोष जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, नपा उपाध्यक्ष साबिर बाबा, कैलाश चौहान, सुरेश सारडा, पारसिंह बारिया, डॉ. राजेंद्र राठौर, लईक भाई, समरथमल राठौड़, हरीश भाभर, अमान पठान, शमशेर पटेल, अंगरसिंह चौहान, नरु भाई किराड़, मुकेश गुप्ता, कुंवरसिंह, शाहिद कुरैशी, ब्रजेश खंडेलवाल, राहुल परिहार, सुरेश भाई, प्रदीप रावत, अजहर चंदेरी, शंकर भाई पटेल, धनसिंह चौहान, मनीष चौहान सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता ओर सरपंच उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.