आदिवासी नेता महेश पटेल ने कलेक्टर से अवैध खनिज जांच चौकियां हटाने की मांग की

0

आलीराजपुर । मप्र आदिवासी विकास परिषद के उपाध्यक्ष महेश पटेल ने जिले मे अवैध रूप से स्थापित खनिज जाँच चोकियो को हटाने की माँग कलेक्टर डॉ. बेडेकर से की है । उन्होंने इस संबंध मे कलेक्टर को पत्राचार अवगत कराया है ओर कार्रवाई की माँग भी की है ।

श्री पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया की जिला अलीराजपुर माइनीग कारोपोरेशन लिमिटेड द्वारा समस्त आंबटित निलाम रेत खदान में शिवम इन्टर प्राइजेस भोपाल द्वारा उच्चतम बोली में ली गई हैं। लेकिन शिवम इन्टर प्राइजेस भोपाल द्वारा शासन के नियमानुसार अभी तक अनुबंध करार नही किया गया हैं ओर न ही आवंटित रेत खदान में रेत खनिज भी नही है । फिर भी रेत खनिज नही होने के बावजुद भी रेत खदान ली है ओर शिवम इन्टर प्राइजेस द्वारा अवैध जॉच चौकी स्थापित की गई हैं, जबकि खनिज शाखा द्वारा खदांन का कोई कब्जा नहीं दिया गया ओर न ही रायल्टी जारी की गई ।  पटेल ने बताया की शिवम इन्टरप्राइजेस द्वारा अवैध जॉच नाके स्थापित कर अवैध वसुली की जा रही है, इनके द्वारा जॉच चौकी पर हथियार लेकर अन्य लोगों को बैठाया गया है । गुजरात राज्य से परिवहन की जा रही रेत खनिज शासन के नियमों का पालन करते हुए वाहन क्षमता अनुसार रेत खनिज परिवहन किया जा रहा है, उन वाहनों को भी जॉँच चौकी पर अवैध वसुली की जा रही है। जबकि माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा गुजरात शासन को आदेश किया गया था कि गुजरात शासन की रायल्टी सम्पूर्ण भारत में वैध रहेगी, फिर भी मप्र में शिवमइन्टर प्राइजेस द्वारा अवेध माना जाकर उनसे अवैध राशि वसुली जा रही है। श्री पटेल ने कलेक्टर से निवेदन किया कि जब तक शिवम इन्टर प्राइजेस भोपाल का अनुबंध करार एवं रायल्टी जारी होती है, जब तक इनके द्वारा अवैध स्थापति जाँच चोकियो का तत्काल हटाया जाए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.