आदिवासी अधिकार दिवस पर उमड़ा युवाओं का सैलाब

0

शिवा रावत, उमराली

13 सितंबर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस अधिकार दिवस अधिकार दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित सामाजिक संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रैली का आयोजन स्थानीय सोंडवा मैदान मे किया गया।

यहां सुबह से युवाओं ने एकत्रित होकर कार्यक्रम की तैयारी शुरू की, करीबन 2 बजे पटेल पुजारा और बड़वे के माध्यम से पारम्परिक पूजा अर्चना कर शुरुआत की जिसके बाद सुपटा आदिवासी नृत्य हुआ और फिर स्वागत भाषण के बाद से सभी मुख्य वक्ताओ ने अपनी अपनी बाते विस्तार से समाजहित मे रखकर आदिवासियों के अधिकारों पर चर्चा कर उसे बचाये रखने की बात कही।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महेंद्र कन्नौज ने समा बाँधकर जिले के शिक्षा स्तर पर बात रखकर उसमे सुधारने की पहल युवाओं से करने की अपील की।

बड़वानी से आये वक्ता सुमेर बड़ोले द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सबंधी मुद्दों पर बात रखकर युवाओं का दिल जीता। कार्यक्रम मे काफी संख्या मे छात्र, युवाओ के साथ साथ वरिष्ठ समाज जन भी उपस्थित रहकर पुरे समय सुनते रहे इस दौरान पिरु भाई और पूरी टीम बिरसा मुंडा न पूरुया वाला गाना गाकर आकर्षित करते रहे।

वही सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा ने आदिवासी अधिकार दिवस के बारे मे बताकर आदिवासियों के ऊपर हो रहे शोषण अत्याचार पर बात रखकर सवेंधानिक अधिकार के बारे मे बताया।

नारी शक्तियों मे सोनल कनेश ने भी मंच सम्हाला, मुकेश रावत,शैलेन्द्र डूडवे,भारत मौर्य,नीलेश डावर, मालसिंह सहित, कही नव युवाओं को मौका देकर मंच पर लाकर नेतृत्व करवाया वही संदीप वास्कले, संदीप पटेल ने शानदार संचालन किया। कार्यक्रम मे वैचारिक संगोष्ठी के बाद रैली का आयोजन किया गया हजारों की संख्या मे युवाओं ने रैली मे भाग लेकर आदिवासी नृत्य किया।

अंत मे सोंडवा, वालपुर आयोजन कमिटी के युवाओं ने पुलिस प्रशासन,निशुल्क टेंट मालिक, मिडिया, दूर दूर से आये समाज जनो और वक्ताओ के साथ साथ आम जनो का आभार मनाकर कार्यक्रम मे डही, बड़वानी, कुक्षी, कट्ठीवाड़ा, जोबट, खट्टाली, छकतला, उमराली, ओझड़, अट्ठा, कोसारिया,वालपुर सहित समस्त जिले और बाहर से आये समाज जनो का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.