आदिवासी अंचलों में स्व. इंदिराजी के देशहित कार्यो व उनके बलिदान को आज भी याद किया जाता है-विधायक पटेल

0

आलीराजपुर। क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल के कार्यालय पर पुर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लोह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली्रि अर्पित की। इस दौरान विधायक मुकेश पटेल सहित नेताओ-सरपंचो ने माल्यार्पण कर उनको नमन किया। 

सभा को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि इंदिराजी एक ऐसी जननायक नेत्री थी, जिन्होंने भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित कर विश्वभर मे अपना लोहा मनवाया। श्रीमती गांधी देश की निडर प्रधानमंत्री के रुप मे मानी जाती थी। आदिवासी अंचलो मे स्व. इदिरा गांधी लोकप्रिय होकर इंदिरा माता के रुप मे जानी जाती है। ग्रामिणजन उनके जनहित के कार्यो व बलिदान को आज भी याद करता है। सभा मे स्व. वल्लभ भाई पटेल के कार्यो व योगदान को भी याद किया गया। इस अवसर पर बोरकुआं सरपंच सुरेश भाई, चांदपुर सरपंच राजु भाई, रिछवी सरपंच झेतु भाई, कंथारी सरपंच कमलेष भाई, कांग्रेसी नेता दोलत वास्कले, बापु पटेल फाटा, ईडा रावत, प्रकाष चोहान, जालम चोहान सहित बडी संख्या मे ग्रामिणजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.