आदिवासियों को अपमानित करने वाली मंत्री ठाकुर को तत्काल बर्खास्त किया जाए : जिकां अध्यक्ष पटेल

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

जिला कांग्रेस कमेटी ने मप्र की संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा जयस आदिवासी संगठन को देशद्रोही बोलने वाले बयान की घोर निंदा की। जिला कांग्रेस ने मप्र राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री से आदिवासी समाज को देशद्रोही बताने वाली मंत्री ऊषा ठाकुर को पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मप्र की भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है, वह कभी आदिवासी समाज का भला नही चाहती है। नेता हो या मंत्री सब आदिवासीयो के घोर विरोधी है।आदिवासीयो को अपमानित करने वालो को कांग्रेस कभी भी सहन नही करेगी और उनके खिलाफ सड़को पर आंदोलन करेगी। जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने वाली भाजपा के मंत्री इन दिनों बेलगाम होते जा रहे है। हाल ही में महू के एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ऊषा ठाकुर ने सामाजिक संगठन जयस को देशद्रोही बताकर अपनी आदिवासी विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। पटेल ने कहा कि मंत्री के इस बयान से भाजपा सरकार की कथनी और करनी जनता के सामने उजागर हो गई है। हम उनके इस विवादित बयान की घोर निंदा करते है, ओर मप्र राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मांग करते है, कि मंत्री श्रीमती ठाकुर को अपने मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। अगर मंत्री को बर्खास्त नही किया गया तो जिला कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, वरिष्ठ नेता राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाशचंद्र जेन, सुमेरसिंह अजनार, अनिल थेपड़िया, कैलाश चौहान, मदन डावर, पारसिंह बारिया, कमरू अजनार, ऊषान गरासिया, भुरू अजनार, खुर्शीद दिवान, सुरेश सारडा, राजेन्द्र टवली, सानी मकरानी, बिहारीलाल डावर, मोहन भाई आदि ने मंत्री ऊषा ठाकुर के बयान की निंदा की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.