आलीराजपुर। सर्व आदिवासी समाज,आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी,आदिवासी कोटवाल समाज,आदिवासी पटेलिया समाज सहित जयस ने मिलकर की है भाबरा (चंदशेखर आजाद नगर) में त्रिमूर्ति की स्थापना एवं अनावरण किया गया है।जिसमें स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी दादा परथी जादव,संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और जननायक टंट्या भील की गाता (मूर्ति) का अनावरण महाराष्ट्र से पधारे बिरसा ब्रिगेड के संस्थापक सतीश पेदाम,रमेश डावर गुना,पटेलिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम पटेल एवं कोटवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम भालसे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला-लालसिंह डावर,जिला पंचायत सदस्य ठाकुर अजनार एवं जिला कोर कमेटी के सदस्यों की विशेष उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण किया गया है।
