आदिम जाति सेवा सहकारी सोसाइटी मर्यादित के चुनाव हुए संपन्न घोषित चुनाव परिणाम में भाजपा से 6 व कांग्रेस से 5 उम्मीदवार विजयी

0

 लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

आदिम जाति सेवा सहकारी सोसाइटी मर्यादित नौगांवा के चुनाव 25 फरवरी को संपन्न हो गए हैं चुनावी मैदान में कुल 34 लोगों ने अपनी दावेदारी दिखाई थी जिसमें से 11 सदस्य भाजपा व 11 सदस्य कांग्रेस के और 12 सदस्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे। सोसाईटी में कुल 3083 मतदाता थे जिसमें से 1200 मतदाता डिफाल्टर होने से अपना मत नहीं दे सके व बचे 1883 मतदाताओं में से मात्र 1137 लोगों ने ही मतदान किया।
सोसाइटी द्वारा घोषित चुनाव परिणाम में 6 बीजेपी प्रत्याशी विजय रहे और 5 कांग्रेसी प्रत्याशी विजय रहे जिसमें से एक प्रत्याशी निर्दलीय कांग्रेसी उम्मीदवार है।

अनारक्षित महिला वर्ग पद हेतु खड़ी हुई अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर की पत्नी सुकली भाबर हारि चुनाव – उन्हें 264 मत प्राप्त हुआ। उक्त वर्ग हेतु 2 महिला पद थे जिसमें कांग्रेस की कमलाबाई पति मोतीसिंह को 307 मत ओर भाजपा की संबुडी पति मुकेश को 301 मत मिले है।

सभी विजय प्रत्याशियों में भाजपा से संबुड़ी पति मुकेश को 301 मत, मोहनसिंह पिता भीम को 316 मत, जवाहर पिता मोहन को 273 मत, कांजी पिता जवला को 295 मत, शंकरसिंह पिता रतनसिंह को 234 मत और गेमलसिंह पिता दोला को 197 मत प्राप्त हुए है। इसी तरह कांग्रेस विजय प्रत्याशियों में कमलाबाई पति मोतीसिंह को 307 मत, टीनूसिंह पिता फतिया को 297 मत, रामसिंह पिता फतिया को 261 मत, सविता पति चिरंजीव को 245 मत ओर निर्दलीय कांग्रेस उम्मीदवार काना पिता मिठिया को 237 मत प्राप्त हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.