आदर्श वसुनिया नेऑल इंडिया लेवल कामन लॉ एडमिशन में देश में 64वीं रैक बनाई, बधाइयों का लगा तांता

May

 जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

पेटलावाद के छोटे से गांव ग्राम बड़ा बोलासा निवासी आदर्श वसुनिया पिता कैलाश वसुनिया को आल इंडिया लेवल पर प्रतिवर्ष होने वाली परीक्षा “CLAT” कामन लॉ एडमिशन टेस्ट में चयनित होने पर मित्रों व परिजनों ने बधाई दी ।आदर्श ने आल इंडिया केटेगरी में 580 रैंक व मध्यप्रदेश में 64 वी रैंक हासिल की है ।आदर्श का बचपन से ही “न्यायिक सेवा ” में जाने का लक्ष्य है । अब वे अपने उद्देश्य की और अग्रसर हो रहे है ।चयनित होकर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपर के प्रतिष्ठित शासकीय विधि संस्थान “धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपर” में अध्ययन करेंगे ।भविष्य में विधि विभाग में पदस्थ होकर जरूरतमंद व वंचित गरीब वर्ग के लिए निशुल्क कानूनी लड़ाई लड़ कर उनके हक अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है ।आदर्श अपनी इस सफलता का श्रेय अपने इंदौर स्थित विद्यालय “MOUNT LITERA ZEE SCHOOL के प्राचार्य व गुरुजनों व माता -पिता व परिवार को देते है। आदर्श के पिता कैलाश वसुनिया विज्ञान शिक्षक है व माता श्रीमतीं संतोष वसुनिया सामाजिक कार्यकर्ता है।