आदर्श आधार केंद्र के शुभारंभ पर बोले विधायक मुकेश पटेल : शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का माध्यम है आधार
जितेंद्र वाणी, नानपुर
राज्य और केंद्र शासन की समस्त महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचने का एकमात्र सशक्त माध्यम आधार कार्ड ही है। जिले के गरीब आदिवासी ग्रामीण आधार में त्रुटियों के कारण बेहद परेशान है। इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं की स्टूडेंट प्रोफ़ाइल, छात्रवृत्ति ओर विशिष्ट संस्थाओं में आधार की अनिवार्यता के चलते काफी परेशानी आ रही थी। मुझे आशा है, की नानपुर में स्मार्ट और आदर्श केंद्र प्रारम्भ होने से उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उपरोक्त विचार विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर के आधार केंद्र के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। उल्लेखनीय है, की कन्या उ.मा.वि.नानपुर में संचालित होने वाले आधार केंद्र में विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। अशक्त ओर विकलांग व्यक्तियों के लिए रैम्प, रेलिंग, व्हीलचेयर, अग्निरक्षक यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, शुद्ध शीतल पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक फर्नीचर सहित भीड़ कम करने के लिए प्रतीक्षा पर्ची की व्यवस्था की गई है।कन्या परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने छात्र छात्राओं से आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में भी चर्चा की, तथा मार्गदर्शन प्रदान किया। आधार केंद्र सुपरवाइजर धन्यजय पवार द्वारा अतिथियों को आधार निर्माण तथा अपडेट की प्रक्रिया बताई गई। कार्यक्रम में जिला कॉंग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुरेशचन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मालवीय, एसडी.एम. विजय मंडलोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैन, सहायक आयुक्त मीना मंडलोई, जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा, एन आर एल एम की जिला कार्यक्रम अधिकारी शीला शुक्ला, महाप्रबंधक ई गवहरनेस श्री सपन गुप्ता, जिला जनसम्पर्क अधिकारी मनीष गुप्ता, कॉमन सर्विस सेंटर के कार्यक्रम अधिकारी चेतन जैन, तहसीलदार तिलवारिया, नायब तहसीलदार शशांक दुबे, मध्यान्ह भोजन योजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील मुजाल्दा, जिला आई टी सेल प्रभारी गोपालराव बीईओ सुनील दुबे, बीआरसी अविनाश वाघेला, नानपुर सरपंच सावन मारू सहित जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया ग्रुप , पत्रकार, शिक्षक आदि उपस्थित थे। स्वागत बालक प्राचार्य बी.एस. कनेश द्वारा किया गया, संचालन शरद क्षीरसागर तथा आभार प्रदर्शन कन्या प्राचार्य बी.के.नामदेव द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय स्वयं सहायता समूह द्वारा समस्त अतिथियों को विशेष भोजन करवाया गया।
)