आदर्श आंगनवाड़ी के लिए जिले की चार आंगनवाडिय़ों का किया चयन

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
बच्चों और महिलाओं के प्रति समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी संवेदना आधार पर सहयोग करना चाहिए। बच्चे के जन्म से पहले ही गर्भवती माताओं के लिए हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है सभी को मिलकर इस क्षेत्र में कुपोषण और अशिक्षा के लिए जन जागृति लाना होगी।परिवार में समुचित पोषण आहार को और अधिक बढ़ावा देना चाहिए। उक्त बात महिला एवं बाल विकास अधिकारी रचना शर्मा ने कही। इस दौरान अलीराजपुर जिले के 10 सेक्टर अंतर्गत 30 आंगनवाड़ी केंद्र में से चिन्हित क्षेत्र के 4 आदर्श आंगनवाड़ी का निरीक्षण व परीक्षण किया गया, जिसमे ग्राम तीती, गिरालाव रामसिंह की चौकी को जिले के चयनित केंद्र बनाये जाने के लिए चुना गया। इसी के तहत हर परियोजना में एक सेक्टर से तीन-तीन केंद्रों को विकसित किये जाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।इन केंद्र पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सांझा चूल्हा पर नाश्ता, भोजन और थर्डमिल की गुणवत्ता , कुपोषित बच्चों के लिए विशेष कैम्पिंग आदि किया जा रहा है। इस मौके पर पर्यवेक्षक शोभा भिंडे, सुनीता बामनिया नानपुर सेक्टर प्रभारी, कस्तूरी किराड़, उषा भाबर, रीन बामनिया, इंदिरा चौहान, मिरली डावर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.