सलमान शेख@पेेेटलावद
शीतला सप्तमी का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस त्यौहार को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में आज सभी घरों की महिलाएं सुबह से ही शीतला माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करती नजर आई। इस पर्व के दौरान शहर और आस पास के इलाकों के सभी मंदिरों में महिलाओं की खासी भीड़ लगी रही। वहीं महिलाएं भी सज धज कर पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर में पूजा करने पहुंची।
आपको बता दें कि अति प्राचीन श्री खेड़ादेवी मन्दिर और शीतला माता मंदिर पर चैत्र माह, बसंत ऋतु एवं होली के पर्व के मध्य शीतला सप्तमी का पर्व विशेष आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इसमें नगर की महिलाएं होलिका दहन के बाद प्रतिदिन माताजी का पूजन करती है और शीतला सप्तमी के दिन पूर्व माताजी को नैवेद्य अर्पण करने के लिये विविध व्यंजन तैयार किए जाते है और दूसरे दिन शीतला सप्तमी के पर्व पर माताजी का पूजन कर उस ठण्डे नैवेद्य का भोग लगाया जाता है, जिससे शीतला माता की कृपा से बालकों को होने वाले कई रोगों से मुक्ति मिलती है।
*सुबह से लंबी लाइन, पुलिस बल तैनात:*
मां शीतला के मंदिर पर अलसुबह तडक़े 2-3 बजे से लाइनें लगना प्रारंभ हो गई थी। हर वर्ष काफी इंतजार के बाद ही मां शीतला की पूजा करने को मिल पाती है। पर्व के चलते मंदिरों पर श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए प्रजापत समाज द्वारा टेंट, पानी, बेरिकेड्स आदि की व्यवस्था रहती है। सप्तमी पर मंदिरों में अधिक भीड़ होने के कारण व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा वाहनों से भी पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। शीतला माता की आराधना करने के लिए महिलाओं, पुरुष तथा बच्चे भी काफी संख्या में पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्घि की कामना करते है।
)