आज भी बड़े बुजुर्ग आयुर्वेद पर करते हैं पूर्ण विश्वास – मंत्री नागर सिंह चौहान

0

आलीराजपुर। ग्रामीण क्षेत्र में बड़े बुजुर्ग आयुर्वेद पर बहुत भरोसा करते हैं, आदि अनादि काल से आयुर्वेद बीमारियों को जड़ से समाप्त करने का कार्य करता आ रहा है। पहले हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बीमारियों के नाम ही नहीं सुने थे , किन्तु अब आधुनिकता के साथ लापरवाहियों के चलते लोग कई बीमारियों के शिकार होते जा रहे। कोविड के दौरान भी आयुर्वेद ने कईयों के प्राणों की रक्षा की है। 

ये बात आज कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही । जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व नपा अध्यक्ष रितेश डावर द्वारा भगवान धनवंतरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा कर शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें 182 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उन्हें आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री चौहान ने आयुर्वेद के महत्व को समझते हुए मौजूद आमजन को छोटी से छोटी और किसी भी बीमारी की स्थिति ने सीधे शासकीय प्राथमिक सामुदायिक एवं जिला अस्पतालों में डॉक्टरों से परीक्षण करवाने की अपील करते हुए अपना संबोधन दिया। शिविर में डॉ देवेंद्र सुनहरे सीएमएचओ, डॉ प्रकाश ढोके सिविल सर्जन, डॉ हीरालाल ठाकुर जिला आयुष अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉ वरुण श्रॉफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र का वाचन किया। शिविर में डॉ जितेंद्र मकवाने, डॉ सपना राठी, डॉ ज्योति पटेल के वात रोग, उदार रोग, त्वचा रोग ,स्त्री रोग, श्वास रोग आदि रोगों के मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की।

कार्यक्रम समापन पश्चात कैबिनेट मंत्री चौहान ने आयुर्वेद के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट पर अपना फोटो भी लिया। उक्त जानकारी आयुष विभाग द्वारा दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.