आज निकाल जाएगी हिंदू समाज द्वारा ऐतिहासिक फाग उत्सव यात्रा, राधा कृष्ण की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

May

आलीराजपुर। 30 मार्च शनिवार पंचमी को फाग यात्रा का शुभारंभ बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से सुबह 9:00 बजे होगा यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, झंडा चौक से होते हुए रामदेव मन्दिर चौराहा पर पहुँचेगी, जहाँ समस्तजनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है…

5 क्विंटल गुलाल के साथ ही 3 क्विंटल पुष्प रहेंगे

फाग यात्रा में रहेगा आकर्षक का केंद्र…केसरिया पताकाएं, चलित झांकी, ढोल तासा, मशीन से केसरिया गुलाल वर्षा, पुष्प वर्षा, राधा कृष्ण की झांकी, आदि से आकर्षित रहेगी फाग यात्रा…

इस ऐतिहासिक फाग यात्रा में नगर के समस्त हिन्दू समाज की माता, बहने, युवा, युवक, युवतियां, वरिष्टजन सभी होंगे शामिल होंगे। पिछले दो वर्षों से आयोजित ऐतिहासिक फाग यात्रा के बाद इस वर्ष फाग यात्रा को लेकर नगर में सभी हिंदू समाजजनों में उत्साह का माहोल देखा जा रहा है…

फाग यात्रा में युवतियां, महिलाएं, युवक, वरिष्टजनों के लिए अलग अलग साउंड रखा गया है, साथ ही यात्रा मार्ग बस स्टेंड, नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा पर आइस्क्रीम, छाछ, जलजीरा, जलपान आदि की व्यवस्था की जाएगी…

फाग उत्सव यात्रा को भव्य एवं सुन्दर बनाने के लिए उत्सव समिति के युवा सदस्य राधा कृष्ण की झांकी बनाने का कार्य कर रहे है, वही दूसरी ओर समिति के सदस्य नर्मदा नगर स्थित संत रविदास समाज एवं अंबेडकर नगर में वाल्मिकी समाज के साथ ही नगर में निवासरत हिंदू समाज के सदस्यों के पास पहुंचे और फाग उत्सव यात्रा में सपरिवार आने का निमंत्रण दिया।

फाग यात्रा समिति ने नगर के समस्त हिन्दू समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान भी किया है…

उक्त जानकारी फाग उत्सव यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी संजय बिश्या द्वारा दी गई है।

याद रखिएगा…

दिनांक – 30.3.24

 वार – शनिवार

 समय – सुबह 9 बजे

 स्थान – पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टेंड से रामदेव मंदिर तक…