आजाद तालाब का जनसहयोग से किया गहरीकरण कार्य

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत बडग़ांव में सरपंच-सचिव ने जन सहयोग से तालाब का गहरीकरण करवाया। तालाब गहरीकरण के मुहूर्त पर आए आजाद नगर एसडीएम व तसीलदार की मौजदूगी में जेसीबी से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर में भरवाया जिसे किसानों ने हाथोहाथ 100 रुपए ट्रैक्टर में अपने खेतों में डलवाया। वही एसडीएम ने ग्रामीणों के बीच तालाब गहरीकरण से होने वाले फायदे बताए। उन्होंने कहा कि तालाब गहरीकरण से तालाब में जल भरने की क्षमता बढ़ेगी जिससे वॉटर लेवल कुआं एवं जलस्त्रोतों में पानी का लेवल बढ़ेगा जिसमे पीने का पानी टैंकर से नहीं लाना पडेगा और पानी से सिंचाई रकबा बढ़ेगा व किसान की अतिरिक्त आय 40 प्रतिशत बढ़ेगी। वहीं एसडीएम ने कहा कि तालाब से निकली मिट्टी किसान अपने खेतों में डलवाया जिससे उसकी फसल की पैदावार बढ़ेगी और किसान को महंगे खाद बाजार से नहीं लाना पड़ेगा तालाब की मिट्टी के सेे ये फायदा किसान ले सकते है। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलादर, पटवारी, सरपंच, सचिव, सब इन्जीनियर लोनिवि, जनपद उपाध्यक्ष गोपाल चौहान, पटवारी बाबु चौहान, सरपंच नटवर व बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.