आजादी के 68 साल बाद भी 7 हजार परिवार जुझ रहे है पहचान के संकट के

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” कटठीवाडा” से गोपाल राठौड की ” Exclusive” रिपोर्ट ।

————————————————————-

नायक समाज के लोग
नायक समाज के लोग

देश की आजादी के 68 साल बाद भी मध्यप्रदेश के दो विकासखंडो मे पाई जाने वाली एक जंगल मे रहने वाली जाति अपने पूर्वजो की लापरवाही की सजा भुगत रही है यह जाति है अलीराजपुर जिले के सोंडवा ओर कटठीवाडा विकासखंड मे रहने वाली ” नायक ओर धानुक” जाति । दरअसल यह लोग आदिवासी की तरह ही जंगलो मे निवास करते है ओर आदिवासी समाज की तरह ही इनका खानपान, रहन सहन ओर पहनावा है इनके पास ज्यादा जमीन नही है ज्यादातर लोग काम के अभाव मे गुजरात पलायन करते है ।

यह है इनकी पीडा —

——————————-

अलीराजपुर जिले के ठेठ जंगलो के गांवो मे रहने वाले यह बेहद कमजोर तबके के लोग दरअसल अपने पुरखों की गलती की सजा भुगत रहे है दरअसल आज से करीब 7 से 8 दशक पहले इन नायक ओर धानुक समाज के लोगो के पुरखों ने उपनाम ” नायक ” लिखा दिया था ओर कुछ ने धानुक लेकिन आज के दौर मे ” नायक” को मध्य प्रदेश में ” पिछडा वर्ग ( obc ) का दर्जा है ओर धानुक को अनुसूचित जाति ( sc ) का दर्जा है इसी के चलते अलीराजपुर के रहने वाले ” नायको” को सरकार पिछडा वर्ग का मानती है लेकिन धानुक सरनेम वालो को अलीराजपुर जिले के इन दो विकासखंड मे पिछडा वर्ग का माना जाता है जबकि शेष एमपी मे धानुक को sc का दर्जा है । ऐसे मे नायक ओर धानुक वनवासी शाशन की वनाधिकार पट्टे सहित कई योजनाओ से वंचित लंबे समय से किए जा रहे है नायक समाज के ” खरकाली” गांव के निवासी रमेश कहते है कि हमारे पूर्वजों की उपनाम लिखाने की गलती की सजा हम पीढी दर पीढी भुगत रहे है लेकिन वे चाहते है कि अब सरकार उन्हे अनुसूचित जनजाति का घोषित करे । इसी तरह कटठीवाठा गांव के पासिंग कहते है कि हमारे इलाके से सटे गुजरात के इलाके मे नायको यानी हमारी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला हुआ है लेकिन मध्यप्रदेश में सरकार ने अभी तक ध्यान नही दिया है । भाजपा के मंडल अध्यक्ष ” सुनील कनेश” भी कहते है कि इन लोगो के साथ अन्याय हुआ है लेकिन सुनील कनेश कहते है हमने अपनी पार्टी के नेताओ ओर विधायक  नागरसिंह चोहान एवं माधोसिंह डावर को अवगत करवा दिया है

कलेक्टर लिखेंगे शाशन को प्रतिवेदन—-

————————————————-

इन 7 हजार नायक ओर धानुक जाति को अनुसूचित जनजाति या जाति का दर्जा देने की मांग अब उठने लगी है अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान मे आ चुका है ओर उनके द्वारा यह मामला विगत 27 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान मे भी लाया गया है चूंकि मामला उच्च स्तर पर तय होना है इसलिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर अलीराजपुर से एक ” प्रतिवेदन” वर्ग परिवत॔न को लेकर मांगा है जो जल्दी ही भिजवाया जायेगा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.