आजादी के 68 साल बाद आखिर काछला पंचायत मे लगने लगे ” खंभे”
अलीराजपुर live के कटठीवाडा से ” गोपाल राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
अलीराजपुर जिले की ” काछला” पंचायत के सभी 5 गाव जल्दी ही बिजली से रोशन होंगे । इस ग्राम पंचायत के 5 गांव ” काछला , घुट , हरोड , धक्कापुरा एंव चिमाटा” के ग्रामीणों ने राष्ट्रपति एंव प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर अपने गांवो की बुनियादी समस्या बताकर प्रभावी निराकरण करने या अपनी पंचायत को ” गुजरात” राज्य मे सौंपने की मांग की थी । इसके बाद राज्य सरकार हरकत मे आई ओर कलेक्टर ” शीलेंद सिंह” ने भी प्राथमिकता से इस गांव की समस्या का निराकरण का प्रयास किया ओर नतीजा सामने है । विगत दो दिनो से पंचायत मे बिजली लाने के लिए MPEB द्वारा खंभे लगाए जा रहे है इसके बाद तार खींचे जायेगे । बिजली लाने की प्रक्रिया शुरु हो जाने से ग्रामीणों मे हष॔ का माहौल है पंचायत के चिमाटा गांव से हरोड तक खंभे लग चुके है पंचायत के रहवासी इस पहल से काफी खुश है ओर उन्होंने सबसे पहले अपनी समस्या ओर चिट्ठी को मीडिया के जरिए सरकार ओर समाज तक लाने के लिए ” अलीराजपुर live ” को धन्यवाद दिया है गांव के हेमसिंह , बेचला , सोमसिंह, एंव दीपसिंह ने कहा कि ” अलीराजपुर live के जरिए सबसे पहले हमारी परेशानी सरकार ओर समाज के पास पहुंची ओर फिर दूसरे चैनल ओर अखबार वालो ने भी हमारी समस्या को सबके सामने रखा इसके लिऐ सभी मीडिया चैनलो ओर अखबारो का वे आभार मानते है साथ ही जिले के प्रभारी कलेक्टर शीलेंद सिंह को भी धन्यवाद देते है जिन्होंने उनकी परेशानीयों को समझ तेजी से बाधाऐ दूर की ।इस संबध मे सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि उन्होंने भी इस चिट्ठी के बाद शाशन – प्रशासन से बात की थी कि वे इसे गंभीरता से ले ओर काछला की समस्या दूर करे । भूरिया ने कहा कि वे जल्दी काछला का दौरा भी करेंगे ।
यह बोले प्रभारी कलेक्टर
” हम काछला की समस्या को लेकर गंभीर है आपने देखा खंभे लगना शुरु हो चुके है ओर टेंडर भी सडक का जारी हो चुका है 8 माच॔ उस टेंडर की अंतिम तारीख है जल्दी ही सडक का काम शुरु होगा । सडक आते ही परिवहन की समस्या अपने आप दुर हो जायेगी – शीलेंद्रसिंह – प्रभारी कलेक्टर “