आजादी के तराने कदम कदम बढ़ाए जा गीत का किया ऑडियो वीडियो प्रसारण

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में शा.हाईस्कूल राजावाट में आज़ादी के तराने कदम कदम बढ़ाए जा गीत का ऑडियो वीडियो प्रसारण किया गया। प्रस्तुति से पूर्व शिक्षक दिनेश चौहान ने आज़ादी के दौर में इस गीत के राष्ट्रीयता से जुड़ी भावनाओं का वर्णन किया। ततपश्चात प्रभारी प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने आज़ादी के सेनानी परम्परा में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
शिक्षिका  ज्योत्स्ना चोंगड़ में आज़ाद हिंद फौज के गठन और नेताजी के नेतृत्व में बनाई गई प्रथम स्वतंत्र भारतीय शासन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस एवं आज़ाद हिंद सेना पर आधारित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रसारण भी किया गया।
ऑडियो वीडियो प्रसारण में शिक्षक मुकेश देवड़ा का सहयोग रहा। इस अवसर पर शिक्षक कमलेश चौहान, मितेश वरिया, पारली सोलंकी सहित समस्त छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.