“आजादी का अमृत महोत्सव ” कार्यक्रम के अन्तर्गत गांधी जयंती पर कार्यशाला का आयोजन

0

 आरिफ हुसैन @आज़ाद नगर
शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है। गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रमुख प्राचार्य  एस.एस. डोडवे द्वारा की गई। प्राचार्य डोडवे ने अध्यक्षीय संबोधन में बताया की आज भी महात्मा गांधी जी के विचार एवं दर्शन कितने प्रासंगिक है, वर्तमान समय में गांधीजी के सिद्धांतों को आत्मसात् करना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. रेशम बघेल द्वारा बताया गया की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम हमारे गौरवशाली इतिहास को नवीन पीढी तक पहुँचने का एक अद्भुत महोत्सव है। कार्यक्रम में प्रो. एम.एस. डोडवा एवं प्रो. विजय कुमार अलावे द्वारा गांधी जी के विचारों एवं सिद्धांतो की महत्वपूर्ण जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संदीप बामनिया द्वारा किया गया एवं आभार प्रो. दिलीप गरवाल द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.