आजादनगर का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर, शिक्षकों की कमी के चलते बरझर का परीक्षा परिणाम बिगड़ा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

बरझर हाई स्कूल बालक व कन्या हाई स्कूल का पहली बार रिजल्ट बहुत खराब रहा । बालक हाई सकुल‌ मे 52 छात्र मे से मात्र 17 पास हुये जो मात्र 33 प्रतिशत रिजल्ट रहा । वहीं कन्या हाई स्कूल का रिजल्ट भी इस बार खराब रहा जो 38 छात्राओं में से 12 छात्राये ही पास हुये जिसका प्रतिशत 32 रहा। जिसमें से 7 छात्राओं को पूरक आई ।

शिक्षकों की कमी के चलते परिणाम खराब रहे

बरझर हाई स्कूल व कन्या हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते दोनों शालाओं के परिणाम पहली बार खराब रहे । समय समय पर जनप्रतिनिधियो से शिक्षको वह प्राचार्य की मांग करते आ रही हे‌ । परन्तु स्टांप की कमी न प्राचार्य का ना होना भी छात्र छात्राओं को इसका परिणाम भोगना पड़ रहा हे । प्राचार्य की कमी सालों से महसूस की जा रही हे परन्तु इस ओर ना तो राज नेता ध्यान दें रहे हे‌ ना ही पालकगण आवाज उठाते नजर नहीं आ रहे हे । जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रह हे । यदी यही हाल रहा तो स्कुल में पढ़ रहे छात्रों प्रायवेट स्कूलों में भतिॅ होने का मन बना लेंगे।

आजाद नगर के शासकीय विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषप्रद रहा

नगर के उत्कृष्ट विद्यालय 10 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत रहा| चंद्रशेखर आजाद नगर |नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत रहा |विद्यालय में अध्यनरत 115 विद्यार्थियों में से 84 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए | जिनमें यशस्वी अनिल ने 84.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि विवेक मनोज सोनी में 84.50 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया|
कन्या उमावि का परीक्षा परिणाम 59% रहा नगर के एक मात्र कन्या उमावि का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 59 प्रतिशत रहा|  विद्यालय में दर्ज है 114 छात्रों में से 67 छात्राएं उत्तीर्ण हुई | 21 छात्राओं को पूरक तथा 26 छात्राएं अनुत्तीर्ण रही| विद्यालय की छात्रा कुमारी रोशनी भंगडिया ने 85.5 ज्योत्सना-जवा ने 84.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया|

भाबरा माडल स्कुल का 90 प्रतिशत रहा रिजल्ट

नगर के मॉडल विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 90 रहा 
नगर के गडी़ क्षेत्र में स्थापित मॉडल स्कूल में अध्ययनरत 39 छात्र -छात्राओं में से 35 विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए |जिनमें से 33 प्रथम श्रेणी में दो द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुवे| तीन छात्राओं को पूरक व एक छात्रा अनुत्तीर्ण रही| संस्था के छात्र सुरेश जुवानसिंह ने 87.50 ,खेमा-हरसिंह ने ए
87.50,दीपकसिंह- कालू सिंह 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश संयुक्त रुप से प्रथम व द्वितीय प्राप्त किया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.