आचार संहिता के बावजूद प्रधानमंत्री आवासो पर मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री का तो विधायक निधि के टेंकरो पर विधायक का नाम है अंकित, सांसद भूरिया के यात्री प्रतीक्षालयो से आनन फानन में हटे नाम

0

लवेश स्वर्णकार/ पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट

प्रदेश में चुनाव के एलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी है । आचार संहिता प्रभावी होते ही जिले में रिटर्निंग अफसरों ने नेताओ के लगे बोर्ड फ्लेक्स को हटाने में तत्परता दिखाई है। लेकिन आचार संहिता के बावजूद पेटलावद विधानसभा के आंतरिक ग्रामो में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मकानों के आगे पीएम मोदी और सीएम शिवराज के नाम लगे हुवे है । विधानसभा की मोहनकोट,रसोड़ी,अलस्याखेड़ी रायपुरिया,बनी बोलासा,रताम्बा, सामली कचरखदान पंचायतों में अब भी पीएम आवास योजना के मकानों पर पीएम ओर सीएम के नाम अंकित है जिन्हें हटाने में अधिकारी रुचि नही दिखा रहे । पेटलावद विधानसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रप्रतापसिंह ने कहा कि अधिकरियो ने यात्री प्रतीक्षालयों पर जहा जहा सांसद कांतिलाल भूरिया का नाम ओर उसके साथ सोनिया गांधी व राहुल गांधी के फोटो लगे थे वहां वहां उन्हें हटाने में तत्परता दिखाई लेकिन पीएम आवास से नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के नाम हटाने में क्यो देरी की जा रही कांग्रेस इस तरह के रवैये की निंदा करता है। और इससे यही प्रदर्शीत होता है कि आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद भी पेटलावद विधानसभा में भाजपा का दबदबा देखने को मिल रहा है अगर ऐसा ही रहा तो निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े होंगे प्रशासन को पीएम आवास योजना से भी पीएम ओर सीएम के नाम तुरन्त हटवाना चाहिए ।

आचार संहिता के बावजूद पदनाम लिखे वाहन घूम रहे नही हो रही कार्रवाही

आचार संहिता प्रभाव में है लेकिन भाजपा के नेताओ पर कोई फर्क होता दिख नही रहा है विधानसभा में कई दो पहिया ओर चार पहिया वाहनों पर भाजपा के मोनो पर पदनाम लिखे वाहन चल रहे है लेकिन इन पर कोई कार्रवाही नही हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.