विजय मालवी,बड़ी खट्टाली
रविवार को बड़ी खट्टाली में आचार्य नित्यसेन सूरीश्वर जी एवं मुनिराज सिद्धरत्न एवं विद्वरत्न व अन्य मुनि मंडल का भव्य प्रवेश काफी उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। आचार्यश्री की अगवानी जैन श्रीसंघ, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज व राठौड समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों व जनपद अध्यक्ष शकुंतला मेहताब सिह डुडवे ने की। आचार्यश्री एवं मुनि मंडल का पूरे ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जैन समाज ,माहेश्वरी समाज के पुरुष व महिलाओं ने गवली कर स्वागत किया।
महिला मंडल ने सिर पर कलश धारण कर तथा गरबा नृत्य करते हुए उत्साह पूर्वक चल रही थी। इस अवसर पर जैन मंदिर प्रांगण में एक विशाल धर्मसभा संपन्न हुई जिसे विध्व रत्न मुनि श्री ने संबोधित किया एवं धर्म के महत्व को विस्तार से समझाया आपने अनेक उदाहरण के माध्यम से धर्म सभा को संबोधित किया इस अवसर पर आचार्य नित्य सेन सुरेश्वर जी महाराज ने संबोधित करते हुए पुण्य व पाप पर सविस्तार प्रकाश डाला एवं सभी से धर्म से जुड़ने का आह्वान किया ।आपने अनेक उदाहरणों के माध्यम से धर्म के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को थांदला के नगिन शाह व मकु परवाल अलीराजपुर उपाध्यक्ष नगरपालिका, जवाहर काकडी वाला अलीराजपुर सुरेश समीर राणापुर व मदन लड्ढा बड़ी खट्टाली तथा कैलाश जेन जोबट ने संबोधित किया
इसअवसर पर प्रियसा रांका इंदौर का भजन निकिता जेन,,साधना मुकेश मेहता ,सपना अनिल मेहता ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर आचार्य श्री का अभिनंदन किया एवं इस अवसर पर श्रीसंघ जोबट श्री संघ आलीराजपुर श्रीसंघ बदनावर ,रतलाम श्रीसंघ इंदौर श्रीसंघ, श्री संघ थांदला , श्रीसंघ झाबुआ ,श्रीसंघ राणापुर ,श्री संघ जावरा व युवा एवंअन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पश्चात कमली उड़ाने की बोली शैतानमल ,समरथ मल ,पन्नालाल, रमेश , महेश , मुकेश ,अनिल , शुभम ,स्वप्निल, रत्नेश धन्य, लक्ष्य मेहता परिवार ने ली। पश्चात ग्राम में आचार्य श्री के प्रथम आगमन पर महेश्वरी समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने आचार्य श्री को कामली ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार मुकेश मुकेश मेहता ने किया।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी