आगामी त्‍यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने की नाइट कॉम्बिंग गश्‍त

0

आलीराजपुर। 15 फरवरी की रात्रि मे संपूर्ण जिले के थाना क्षैत्रों में रात्रि मे नाइट कॉम्बिंग गश्‍त का की गई। नाइट कॉम्बिंग गश्‍त का मुख्‍य उदेश्‍य  आगामी आने वाले त्‍यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, सुरक्षा और शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए शनिवार रात पुलिस ने नाइट कॉम्बिंग गश्‍त के माध्‍यम से असामाजिक तत्‍वों की धरपकड हेतु ऑपरेशन चलाया। 

नाइट कॉम्बिंग गश्‍त की कार्यवाही के दौरान संपूर्ण जिले मे अपराधियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करते हुये 33 गिरफतारी वारण्‍ट, 12 स्‍थाई वारण्‍ट, 05 ईनामी बदमाश एवं 12 अपराधों में वांछित फरार आरोपियों को गिरफतार किया गया है। साथही 53 संपत्ति संबंधी अपराधियों, 51 सूचीबद्ध गुण्‍डें एवं 39 निगरानी बदमाशों को उनके निवास स्‍थान पर जाकर चैक किया गया व उनके वर्तमान क्रियाकलाप के बारें में सख्‍ती से पूछताछ कर जानकारी ली गई है। इसी प्रकार नाइट कॉम्बिंग गश्‍त के दौरान वाहन चैकिंग की कार्यवाही भी की गई, जिसमें 134 चार/दो पहिया वाहनों को चैक कर यातायात नियमों का उल्‍लंघन करते पाये जानें पर 73 हजार रूपये का समन शुल्‍क वसूला गया। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि नाइट कॉम्बिंग गश्‍त मे जिले के 03 राजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित कुल 149 पुलिस अधि0/कर्म0 सम्मिलित हुये। आगामी आने वाले त्‍यौहारों को दृष्टिगत पुलिस के द्वारा नाइट कॉम्बिंग गश्‍त के दौरान पैदल भ्रमण कर असामाजिक तत्‍वों को सख्‍त संदेश दिया गया, ताकि असामाजिक तत्‍वों मे पुलिस का भय हो तथा आमजन का पुलिस के प्रति विश्‍वास कायम होकर जिले मे कानून-व्‍यवस्‍था के साथ शांति बनाये रखना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.