आईपीएल की तर्ज पर होंगे एपीएल क्रिकेट मैच

0

IMG-20151102-WA0007आलीराजपुर। सामाजिक संस्था प्रेरणाा क्लब द्वारा पहले वर्ष की सफलता के बाद इस बार फिर आईपीएल की तर्ज एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट आ आयोजन किया जाएगा। प्रेरणा क्लब अध्यक्ष राघवेंद्र गेहलोत व मीडिया प्रभारी राजेश आर वाघेला ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। रविवार को स्वामी विवेकांनद स्कूल परिसर में टूर्नामेंट के लिए 93 खिलाडि़यों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसके बाद समाज के दशरथसिंह चंदेल, विजय गेहलोत, हेमंतसिंह सिसौदिया, समाज अध्यक्ष अशोक सोलंकी, लोकेंद्रसिंह गेहलोत, मानेंद्रसिंह गेहलोत, पियूष तंवर की उपस्थिति इन खिलाडियों की नीलामी हुई।
एपीएल कमेटी के चेयरमेन पियुश चंदेल व सचिव रवि तंवर ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर समाजजनों में खासा उत्सहा देखा जा रहा है और दीपावली पूर्ण लुत्फ उठाने के लिए डाॅन बास्कों में 9 नवंबर से 11 नवंबर होने वाले तीन दिवसीय आईपीएल को देखने के लिए बड़ी संख्या में बाहर से भी समाजजन सहभागिता करेंगे।
इसमें कुल छह टीमे सहभागिता करेगी, जिनकी नीलामी भी हुई। नीलामी में टीम के मालिक आरआर किंग्स- राजेंद्रसिंह राठोर, चंदेल सुपर किंग्स- राजेश चंदेल, सहारा वारियर्स- सत्येंद्र चावडा, किंग्स इलेवन राजपूत- राकेश चोहान, राजपूत पायरेट्स- अर्चित तंवर, वाघेला विनर्स- संजय वाघेला ने खिलाडि़यों की बोलिया लगाते हुए सबसे अधिक कीमत में खिलाडी मृदुल चोहान 885, आनंद वाघेला 845, शुभम गेहलोत 795 रूपए में खरीदा। इस अवसर में बड़ी संख्या में प्रेरणा क्लब व असाड़ा राजपूत समाज के सदस्य मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश राठोड़ अभिभाषक व अविनाश वाघेला और आभार राहुल परिहार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.