आईटीआई में सत्र 2024 में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

आलीराजपुर। शासकीय आईटीआई में सत्र 2024 में ऑनलाइन प्रवेश मध्यप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से अथवा मध्य प्रदेश स्थित किसी भी कियोस्क   https://mpiticounselling.co.in          के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट     www.dsd.mp.gov.in      पर उपलब्ध है। जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीराजपुर, जोबट, सोण्ड़वा, भाभरा, कठठीवाडा एवं उदयगढ में विभिन्न ट्रेड़- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, कम्प्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग एण्ड असिस्टेंट, स्वीइंग टेक्नालाजी, ड्राफ्टसमेन सिविल, मैकेनिक डीजल में न्यूनतम योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं स्वीइंग टेक्नालाजी (सिलाई) हेतु न्यूनतम योग्यता 8वी उत्तीर्ण के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही संपादित होना है। आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 11 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर अंतिम तिथि 17 जुलाई 2024 है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आई.टी.आई में संपर्क करें । उक्त जानकारी प्राचार्य औद्योगिक संस्था अलीराजपुर द्वारा दी गई।

अंत्यावसायी  संचालित योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त 

प्रबंध संचालक, म.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु संचालित योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु योजनाओं जैसे संत रविदास स्वरोजगार योजना रू. 1.00 से 50.00 लाख तक , डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, रू. 10. हजार से 1  लाख तक का लक्ष्य जिला अंत्यावसायी अलीराजपुर को प्राप्त हो चुके है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्योग, सेवा क्षेत्र एंव व्यवसाय के लिए देय होगा। इच्छुक आवेदक जिले के किसी भी ऑनलाईन सेंटर पर जाकर इस वेबसाईट से https://samast.mponline.gov.in/ आवेदन करने के पश्चात् कार्यालय जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र अलीराजपुर एवं अजय रामावत मो.नं. 9993331996 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त समाचार विभागीय लेखा लिपिक अजय रामावत द्वारा दी गई।

Comments are closed.