आईएएस-आईपीएस प्रशिक्षु दल ने 3 किलोमीटर पैदल चल ग्रामीणों से जानी समस्याएं

0

फिरोज खान बरझर

चशे आजाद नगर के ग्राम पंचायत महेन्दा मे छह दिनो के लिए आये 6 प्रशिक्षु अधिकारी दल ने तीसरे दिन सोमवार को डोबनिया फलिया जंगल के रास्ते पहाडीयो के बीच तीन किलो मीटर पैदल चल कर 35 मकानो के करीब 80 ग्रामीणो के बीच पहुच कर ग्रामीणो से रूबरू हुये । साथ ही हितग्राही से शासन की  जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ के बारे मे चल जानकारी एक्रत्रित की व स्कुलो व आंगनवाडी पहुचकर छात्रो के पास बेठ कर पढाई के बारे मे छात्रो से जाना ।
चशे आजाद नगर के ग्राम पंचायत महेन्दा के डोबनिया फलिये मे एसडीएम से लेकर कलेक्टर स्तर का अधिकार इस पहाडी इलाके मे चार किलो मीटर पेदल नही पहूचे । जो सोमवार को प्रशिक्षु दल अधिकारी पहुचकर वहा कि समस्या जानी खासकर पहाडी होने के चलते वन भुमि मे ग्रामीणो ने तीन किलो मीटर डोबनिया से महेन्दा तक सडक निर्णय की मांग रखी। साथ ही प्रशिक्षु दल अधिकारी ने डोबनिया फलिया , झीरी फलिया , कोठार फलिया , रणखेतर फलिया मे स्कुल व आगनवाडी मे उपस्थित 20 प्रतिशत से भी कम पाई गई साथ ही छात्र छात्राओ के बीच बेठकर पढाई के बारे मे जानना चाहा तो गिनती , पहाडे , व हिन्दी तक पढना नही आने के चलते आश्चय चकित रह गये । शिक्षको ने छात्रो कि कम उपस्थिति को लेकर पलायन बताया । जबकी समुहो दाँरा मध्यान भोजन मे हर माह ब्लाक मे जाने वाली जानकारी मे 75 प्रतिशत हाजरी दजँ भेज कर समुहो व शिक्षको कि मिली भगत से हजारो रूपये का शासन को चुना लगाया जा रहा हे । प्रशिक्षु टीम रणखेतर मे महिला सहसहायता समूह की बैैठक मे भी पहुचे जहा समुह को ओर किस तरह अपना व्यवस्या ओर आगे बढाना चाहिये ये महिलाओ को बताकर समझाईश दी।

 

)

 

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.