आईआईटी गांधीनगर कैंप में शामिल होने 30 विद्यार्थियों का दल हुआ रवाना

0

पियुष चंदेल, अलीराजपुर
आईआईटी गांधीनगर (गुजरात) में कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय तथा 11वीं की बालिकाओं की 15 दिनी रेजिडेंशियल साइंस एवं मैथ्यस ओरिएंटेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के प्रयासों एवं रुचि के फलस्वरूप इस कैंप में जिले के 30 चयनित विद्यार्थियों का दल सहभागिता करने के लिए आज अलीराजपुर से गांधीनगर के लिए रवाना हुआ। उक्त दल को झंडी दिखाकर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतीशकुमार सिंह ने सेजावाड़ा प्राचार्य सुनील गोयल के नेतृत्व में रवाना किया। दल में विद्यार्थियों की सहायता के लिए शिक्षक राकेश देवड़ा, पूजा राठौड़, लता राठौड़, हंसा पाल इस कैंप में भाग ले रहे हैं। सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों में 15 विद्यार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोंडवा से चयनित हुए हैं तथा शेष विद्यार्थी एकलव्य सेजावाड़ा कन्या शिक्षा परिसर अलीराजपुर, अंग्रेजी माध्यम आश्रम शाला अलीराजपुर से चयनित होकर सहभागिता कर रहे हैं।
जिले में विज्ञान विषय के प्रति विद्यार्थियों में जाग्रति एवं रुचि पैदा करने के उद्देश्य से कलेक्टर मिश्रा द्वारा कई अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। विज्ञान पार्क की स्थापना, मॉडल्स का स्व निर्माण, एरोमॉडलिक शो एवं कार्यशाला, जादू नहीं विज्ञान है कार्यशाला जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों के बाद यह अगला कदम है। इस कार्यशाला में विद्यार्थी न केवल आईआईटी जैसे संस्थान के विषय विशेषज्ञों से रूबरू होंगे बल्कि खुद करके सीखते हुए गणित एवं विज्ञान विषय के कठिन अवधारणाओं को सरलता से समझना एवं हल करना सीखेंगे। इस अवसर पर एकलव्य सोंडवा प्राचार्य सुनील दुबे, सुषमा जमरा, बसंत राठौड़, अमरसिंह रावत, दीपक वाणी, जेडी मकरानी विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.