आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अलीराजपुर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओ को लेकर क्षेत्रीय विधायक माननीय मुकेश पटेल को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई।
ज्ञापन में बताया गया की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ये आदेश जारी किया गया है, की कार्यकर्ताओ को अपने विभाग के अलावा अन्य विभाग का कार्य न करवाये, फिर भी जिला कलेक्टर महोदया द्वारा कार्यकर्ताओ को नसबंदी, एम राशन कार्ड का सत्यापन, इंद्र धनुष, मातृ वंदना जैसे अन्य कार्य मे ड्यूटी लगाकर काम लिया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ता अपने विभाग का कार्य समय पर नही कर पाती है, फिर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को दंड दे कर कार्यवाही की जाती है। मानदेय पर काम करने वाली कार्यकर्ताओं की शासन जब चाहे तब कही भी ड्यूटी लगा कर काम करवाती है। हम लोग विभाग का जो काम है, उसे तो कर ही रहे है, लेकिन अन्य विभाग का काम करने में हमारे विभाग का काम नही हो पाता है। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धनसिंह कनेश ने बताया कि अगर कार्यकर्ताओ की समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण नही हुआ तो पूरे जिले की कार्यकर्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उक्त ज्ञापन देते समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष मंजुला लोहार एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मौजूद थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.