आंखें मूंदे सो रही पंचायत, वार्ड में व्यथा बहता रहता है पानी

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
एक और संपूर्ण मध्यप्रदेश पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है लगातार अखबारों में एवं न्यूज चैनलों पर पानी की समस्याओं को लेकर निरंतर समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। मगर ग्राम पंचायत आंबुआ में पानी व्यर्थ ही बहता रहता है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय शासन-प्रशासन आंखें मूंदे सो रहा है। इस समस्याओं को लेकर पूर्व में भी प्रकाशित किए जा चुके हैं जिसका न तो स्थानीय शासन-प्रशासन एवं जिला स्तर का प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा है और पूरे ग्राम के वार्डों में नल की टोटी नहीं लगी होने से जल सप्लाई के समय घरों के सामने व्यर्थ पानी बहता रहता है। इस समस्याओं को लेकर स्थानीय नागरिक ने कई बार शिकायत की। मगर उसका कोई निराकरण नहीं होना ग्राम पंचायत आंबुआ की उदासीनता उदाहरण बनती जा रही है क्या समस्या बनी रहेगी और नागरिक परेशान होते रहेंगे, कारण जो भी हो मगर यह बात सुनिश्चित है के आने वाले डेढ़ माह में आंबुआ में भी जल समस्या आने की संभावना है कारण आम्बुआ सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में नदी-नाले एवं कुएं में पानी सूख चुका है जानवरों को पानी नहीं मिल रहा है। यही स्थिति रही तो निश्चित ही कस्बे में भी पानी की किल्लत आने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.