अस्पताल में महिला की जान बचाने के लिए दो युवकों ने बोडली जाकर किया रक्तदान

0

कुशाल तोमर, फूूलमाल
संगम हॉस्पिटल बोडली गुजरात में बुधवार को एक महिला मरीज की जान खतरे में पडऩे पर दो युवक ने पहली बार रक्तदान कर मानवीय संवेदना दिखाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानमहुडी की निवासी लक्ष्मी डुंगरिया सिमलिया को गंभीर हालत में संगम हॉस्पिटल बोडली में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच में हीमोग्लोबिन 5 प्वाइंट रहने पर तत्काल दो यूनिट ब्लड चढ़ाने की जरूरत बताई। इस बारे में गणेश किराड़ ने शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति अलीराजपुर सदस्य गोविन्द भयडीया को सूचना देकर मदद मांगी। वहीं ए पॉजीटिव ग्रुप के ब्लड डोनर की तलाश की जा रही थी तभी रमेश और गजन को पता चलते ही उन्होंने संगम हॉस्पिटल के इंदु ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। रमेश ने बताया कि इससे पहले उन्होंने कभी रक्तदान नहीं किया है, जिससे लक्ष्मी सिमलिया को जीवनदान मिला है। इस अवसर पर गोविन्द भयडिया, सूरज वास्केल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.